लक्ष्मी भंडार-कन्याश्री के लिए 60 हजार करोड़ खर्च, ममता ने दिया हिसाब | Sanmarg

लक्ष्मी भंडार-कन्याश्री के लिए 60 हजार करोड़ खर्च, ममता ने दिया हिसाब

कोलकाता: अर्थशास्त्रियों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल की भारी जीत के पीछे लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री, रूपाश्री जैसी परियोजनाओं की विशेष भूमिका को बार-बार स्वीकार किया है। 21 जुलाई को शहीद दिवस के मंच से ममता ने सारा हिसाब-किताब सबके सामने रख दिया। इस दिन, तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने दावा किया, ‘हमारे सत्ता में आने से कुछ साल पहले भी बंगाल में 57.60 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे थे। हमारे समय में इसमें 40 प्रतिशत की कमी आई है। अब सिर्फ 8 फीसदी, हम उसे भी शून्य कर देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि हमने लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री, युवाश्री के लिए 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। स्वास्थ्य सेवा में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इलाज कराया है। ममता ने स्पष्ट किया कि भले ही राज्य में रोजगार के लाखों अवसर हैं, लेकिन कानूनी जटिलताओं के कारण यह फलीभूत नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही बीजेपी, सीपीएम और यहां तक ​​कि कांग्रेस पर भी हमला बोला हैं। 21 जुलाई के मंच से तृणमूल नेता ने कहा, बीजेपी, सीपीएम, कांग्रेस बार-बार कोर्ट जा रहे हैं। वो लोग नहीं चाहते कि किसी का भला हो। मेरे पास शिक्षक की नौकरी तैयार है। किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी। मैंने 10 लाख नौकरियाँ भी तैयार की हैं । हम लड़ना जारी रखेंगे। वहीं, ममता ने कहा कि ओबीसी मुद्दे पर किसी की नौकरी नहीं जाएगी। ममता ने ये भी ऐलान किया, दिसंबर में पहले चरण में 11 लाख घर दूंगी।

Visited 55 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर