TMC के 3 बाहरी उम्मीदवारों ने भी बंगाल में लहराया जीत का परचम

शेयर करे

कोलकाता: बंगाल के बाहर से आये TMC के तीन उम्मीदवारों से हार गई बीजेपी और कांग्रेस। अधीर चौधरी बहरमपुर में युसूफ पठान से हार गए। बर्दवान-दुर्गापुर में दिलीप घोष की हार कीर्ति आज़ाद के हाथों हुई। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल में दूसरी बार बीजेपी का मुंह बंद कर दिया। पठान, शत्रुघ्न और कीर्ति में से दो क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, लेकिन इनमें से एक राजनीति में नहीं थे। हालांकि, अन्य दो को चुनाव लड़ने और संसद जाने का अनुभव है। लेकिन इन तीनों ने ‘मुश्किल मैच’ खेला। जैसे-जैसे मतगणना का दौर आगे बढ़ा, बहरमपुर से बर्दवान-दुर्गापुर से आसनसोल तक ‘खेला होबे’ के नारे तेज हो गए।

बिहार से हैं शत्रुघ्न और कीर्ति, यूसुफ गुजरात से 

मतदान के नतीजे घोषित होते ही अभिषेक के मोबाइल नंबर से पठान को ‘बधाई’ संदेश भेजा गया। शत्रुघ्न और कीर्ति बिहार के मूल निवासी हैं, यूसुफ गुजरात के हैं। उन तीन केन्द्रों में तीन बाहरी लोगों ने TMC को जीत दिला दी। विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य पठान को बहरमपुर जैसे केंद्र में उतारकर तृणमूल ने चौंका दिया। ब्रिगेड में उम्मीदवारों की सूची की घोषणा के समय यूसुफ की ‘अचानक’ एंट्री और उसके ठीक बाद बहरमपुर में ‘अधीर गढ़’ का ‘खेलना’ मुश्किल था। लेकिन ‘पिंच हिटर’ ने ये कर दिखाया। आख़िरकार लगभग 85,000 वोटों से पठान से हारने के बाद अधीर ने कहा, “बांग्ला राजनीति धर्मनिरपेक्ष राजनीति के लिए लगातार ख़तरनाक होती जा रही है।” 2022 में शत्रुघ्न आसनसोल में उपचुनाव जीतकर सांसद बने। तृणमूल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार भी उन्हें उम्मीदवार बनाया जायेगा और जब भाजपा ने आसनसोल में भोजपुरी स्टार पवन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया, तो तृणमूल ने रैली की और दावा किया कि उनकी ऑन-स्क्रीन भूमिका ‘बंगाली विरोधी’ थी। पवन पीछे हो गये थे।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर कितने अंतर से जीते सभी प्रत्याशी, पढ़ें पूरी लिस्ट

मंगलवार को आसनसोल में शत्रुघ्न की जीत में ज्यादा बाधा नहीं आई। हालाँकि, अहलूवालिया, जिन्हें भाजपा ने बॉलीवुड के ‘बिहारी बाबू’ के खिलाफ मैदान में उतारा था, का ‘वोट’ रिकॉर्ड अच्छा है। लेकिन, 2021 के विधानसभा चुनाव में आसनसोल की सात लोकसभा सीटों में से सिर्फ दो पर बीजेपी का कब्जा था, ले​किन आख़िरकार शत्रुघ्न ने बड़े पर्दे की तरह चुनावी मैदान में विपक्ष को “ख़ामोश” कर दिया। जब जीत की तस्वीर साफ हुई तो मतगणना केंद्र पर अहलूवालिया को देख तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाने लगे। दोपहर में चुनाव आयोग ने शत्रुघ्न को विजेता घोषित कर दिया। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को उम्मीदवार बनाने के बाद स्थानीय तृणमूल के एक वर्ग को यह भी डर था कि उनकी भाषा की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क में बाधा बन सकती है। मगर ऐसा नहीं हुआ।

 

Visited 80 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया
हावड़ा: हाल ही में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा तूल पकड़ा लिया है।
नई दिल्ली: लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर कल चुनाव होगा। NDA ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना
कोलकाता: सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्ना में एक बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने शहर के सड़कों
नई दिल्ली: लोकसभा के नए अध्यक्ष पद को लेकर नया मोड़ आ गया है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए अब
कोलकाता : आपने व्रत-त्योहारों पर लोगों को लहसुन-प्याज या तामसिक भोजन से परहेज करते देखा होगा। एकादशी, प्रदोष व्रत से
कोलकाता: बंगाल के लगभग सभी जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कोलकाता और आसपास के जिलों में भी
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में आज चर्चा करेंगे कि आपके शरीर के किसी हिस्से में अगर तकलीफ हो गई हो
कोलकाता: ममता ने प्रधानमंत्री से नीट को खत्म करने और पुरानी व्यवस्था बहाल करने का आग्रह किया कोलकाता, जून 24
ऊपर