कैनिंग में तृणमूल कर्मी की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार | Sanmarg

कैनिंग में तृणमूल कर्मी की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : कैनिंग के गाजीपाड़ा में तृणमूल कर्मी नान्टू गाजी की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम सायम गाजी, रमजान गाजी और राशिद गाजी हैं । राशिद गाजी आईएसएफ का अंचल सभापति बताया जा रहा है। वहीं राशिद की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों ने झूठे आरोप के तहत उसे फंसाने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर रात कैनिंग के सात मुखी गाजीपाड़ा में गोली मारकर तृणमूल कर्मी नान्टू गाजी की हत्या कर दी गई थी।

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर