सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 2024 राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव लेकर आया था। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए परीक्षा प्रणाली से लेकर शिक्षा प्रणाली तक कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। गौरतलब है कि प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक तक सभी स्कूल शिक्षा को सेमेस्टर प्रणाली में बदल दिया गया है। केवल स्कूल शिक्षा ही नहीं, बल्कि हाई एजुकेशन के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। आइये जानते हैं कि राज्य शिक्षा विभाग की ओर से कौन-कौन से बदलाव किए गए हैं।
प्राइमरी शिक्षा बोर्ड ने लागू किया कक्षा 1-5 में क्रेडिट बेस्ड सेमेस्टर सिस्टम
पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने 27 दिसंबर को घोषणा की है कि अगले शैक्षणिक वर्ष से राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बदलाव के तहत स्टूडेंट्स का मूल्यांकन साल में एक बार के बजाय दो बार किया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पॉल ने मीडिया को संबोधित करते हुए नई प्रणाली के विवरण की रूपरेखा बताई। “क्रेडिट-आधारित सेमेस्टर प्रणाली” पहली से पांचवीं कक्षा तक की कक्षाओं को शामिल करेगी और 2026 तक पूरी तरह से लागू हो जाएगी। हालांकि नया पाठ्यक्रम 2025 में पेश किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले ही इस बदलाव को मंजूरी दे दी है।
राज्य ने स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दो आयामी दृष्टिकोण अपनाये
19 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने घोषणा की कि सरकार ने राज्य के स्कूली शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए दो-आयामी दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है, जिसका उद्देश्य विशेष जरूरतों वाले स्टूडेंट्स के लिए अधिक समावेशिता सुनिश्चित करना और वर्तमान समय के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करना है। राज्य सरकार विशेष जरूरतों वाले स्टूडेंट्स के लिए शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बना रही है। कैबिनेट ने पहले ही स्कूल सेवा आयोग अधिनियम में संशोधन करने का फैसला किया है। ‘पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (विशेष शिक्षा शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए व्यक्तियों की भर्ती) नियम, 2024’ नामक संशोधित अधिनियम जल्द ही लागू होने वाला है।
राज्य सरकार ने की थी सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल की शुरुआत
पश्चिम बंगाल सरकार ने 20 जून, 2024 को राज्य के 400 से अधिक कॉलेजों और 16 विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल लॉन्च किया। यह हाई स्कूल स्नातकों के लिए एक राहत की बात रही, जो मई से राज्य में कॉलेज में प्रवेश शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जब कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे।
उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने पाठ्यक्रम में जोड़े एआई और डेटा साइंस
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ग्यारहवीं व बारहवीं की कक्षा के कई विषयों के सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं। साथ ही साथ अपनी शिक्षा प्रणाली में भी बदलाव किया है। आने वाले शैक्षणिक वर्ष में ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को सेमेस्टर वाइज परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा सिलेबस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा साइंस भी जोड़े गये हैं। इसमें बच्चों को एआई से जुड़े सभी नये तकनीकों व कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे (सी++, पाइथन) से अवगत कराया जाएगा और यह काम स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक ही करेंगे।
2024 में शिक्षा के क्षेत्र में हुए कई अहम बदलाव!
Visited 11 times, 2 visit(s) today