सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी पर उत्तर पुस्तिका देखे बिना अंक देने का आरोप लगा था। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने शुक्रवार को निर्णय लिया कि स्नातकोत्तर सेमेस्टर और पत्रकारिता एवं जनसंचार के इंटरनल की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा और वह मूल्यांकन एक बाहरी परीक्षक द्वारा किया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2023-2025 के लिए सभी छात्रों के रिकॉर्ड की दोबारा जांच की जाएगी। दोनों आरोपित प्रोफेसरों की भूमिका का दोबारा मूल्यांकन किया जाएगा। हालांकि, इस मामले पर अंतिम निर्णय लेने के लिए विश्वविद्यालय की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कर्म समिति या ईसी को भेजा जाएगा। इसके अलावा, बोर्ड ने 2022-2024 बैच की सेमेस्टर उत्तर पुस्तिकाओं का भी बाहरी परीक्षक द्वारा पुनर्मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है। पत्रकारिता विभाग के छात्र पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक निष्ठा के आधार पर अंक दिये गये हैं। बाद में आरोप लगा कि दोनों प्रोफेसरों ने छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं देखे बिना ही नंबर सेट कर दिए थे। इसे लेकर परिसर में हंगामा शुरू हो गया। छात्रों ने आरोपित प्रोफेसरों के कमरों में ताला लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया।
जेयू : दोबारा होगी पत्रकारिता विभाग की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच
Visited 9 times, 9 visit(s) today