सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज यानी बुधवार से कोलकाता में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप (एसीडब्ल्यूजी) की तीसरी व अंतिम बैठक होगी जो 11 तारीख तक चलेगी। इसमें जी20 केे 150 प्रतिनिधि, 10 आमंत्रित देश और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 12 तारीख को जी20 द्वारा एंटी करप्शन मिनिस्टीरियल मीटिंग होगी जिसकी अध्यक्षता विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे। उनके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक मंत्रालय के राज्य मंत्री, पब्लिक ग्रिवांस एण्ड पेंशन, एटोमिक एनर्जी विभाग व स्पेस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह जी20 की दूसरी मिनिस्टीरियल मीटिंग होगी। भ्रष्टाचार से निपटने के लिये मंत्रियों के स्तर पर विचार-विमर्श कर एक प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा क्योंकि एसीडब्ल्यूजी भ्रष्टाचार से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
आज से कोलकाता में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी जी-20 बैठक
Visited 116 times, 1 visit(s) today