75th Strandja Memorial Tournament 2024: सेमीफाइनल में निकहत और अरुंधति की एंट्री | Sanmarg

75th Strandja Memorial Tournament 2024: सेमीफाइनल में निकहत और अरुंधति की एंट्री

सोफिया (बुल्गारिया) : दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन और अरुंधति चौधरी ने गुरुवार(08 जनवरी) को यहां अपने मुकाबले जीतकर 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय दो बार की स्वर्ण पदक विजेता निकहत (50 किग्रा) ने फ्रांस की लखादिरी वासिला को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया। हालांकि नतीजा जैसा दिख रहा था, उसकी तुलना में मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में निकहत फ्रांस की मुक्केबाज को हराने में सफल रहीं।

दिन के एक अन्य मुकाबले में राष्ट्रीय चैंपियन अरुंधति(66 किग्रा) ने सर्बिया की माटकोविच मिलेना के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 5-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनायी, जहां उनका सामना स्लोवाकिया की जेसिका ट्राइबेलोवा से होगा। साक्षी (57 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान की मामाजोनोवा खुमोराबोनू से 2-3 से हार मिली। वहीं, बुधवार को देर रात हुए मुकाबलों में दीपक (75 किग्रा) और नवीन कुमार (92 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

Visited 105 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर