म्यांमार : अराकान सेना के नियंत्रण वाले द्वीप पर हमला, 40 लोग मरे | Sanmarg

म्यांमार : अराकान सेना के नियंत्रण वाले द्वीप पर हमला, 40 लोग मरे

Mayanmar

बैंकॉक : म्यांमार में सेना ने एक बार फिर से शासन का विरोध करने वालों को कुचलने के लिए बल प्रयोग करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार सेना ने बीते दिन पश्चिमी रखाइन प्रांत में अल्पसंख्यक जातीय समूह ‘अराकान सेना’ के नियंत्रण वाले रामरी द्वीप पर क्यौक नी माव गांव में हवाई हमला कर बड़ी तबाही मचाई। जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हमले से लगी आग में सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए। हालांकि, सेना ने इलाके में किसी हमले की पुष्टि नहीं की है। गांव की स्थिति की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है, क्योंकि क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा तक पहुंच लगभग बाधित है। म्यांमार फरवरी 2021 में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार के तख्तापलट के बाद से ही हिंसा से जूझ रहा है। सैन्य शासन के कई विरोधियों ने हथियार उठा लिए हैं, देश के ज्यादातर भाग में सेना व प्रदर्शनकारियों में टकराव बरकरार है।

Visited 20 times, 20 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर