ममता ने गंगासागर मेला को राष्ट्रिय मेला का दर्जा देने कि की मांग

ममता ने गंगासागर मेला को राष्ट्रिय मेला का दर्जा देने कि की मांग

Mamata Banerjee

कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेंला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की है। सीएम ने कहा कि हम लंबे समय से गंगासागर मेला को नेशनल मेला बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी केंद्र ने इसे नेशनल मेला का दर्जा नहीं दिया। हमारी सरकार आने के बाद इस मेले का खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। दस साल से हमारी मांग को अनसुना किया जा रहा है। ऐसा ‌इस सीएम कहती हैं कि कठिनाई के हिसाब से देखे तो भी गंगासागर मेला कुम्‍भ मेला से ज्यादा कठिन है। ऐसा इसलिए क्यो‌ंकि कुम्‍भ मेंला में लोग बस, ट्रेन और कार से जा सकते हैं। पर गंगासागर मेला जाने के लिए रास्ता बहुत कठिन है। उन्होंने आगे कहा कि जब 2011 में टीएमसी सत्ता में आई थी तो तीर्थयात्रा टैक्स वसूला जाता था। हमारे आने के बद इसे बंद करके मेला का खर्च राज्य सराकर ने उठाया। हमने तीर्थयात्रियों के लिए बायो टॉयलेट, आवास सभी व्यवस्‍था की।

पानी के ऊपर बनने जा रही है ब्रिज

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम गंगासागर जाने के लिए केंद्र सरकार से एक ब्रिज बनाने की भी मांग कर रहे थे। कई सालों तक मांग करने के बाद भी केंद्र सरकार ने ब्रिज नहीं बनाया। इसके बाद यह तय किया गया की राज्य सरकार के पैसे से ब्रिज बनाई जाएगी। यह ब्रिज आने वाले दो से तीन साल में बन जाएगी। इसको बनाने में राज्य सरकार डेढ़ हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

Visited 28 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर