Sevashray : सात दिनों में 1 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन | Sanmarg

Sevashray : सात दिनों में 1 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Sewasray

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र में ‘सेवाश्रय’ स्वास्थ्य शिविर ने एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए केवल सात दिनों में 1 लाख से अधिक पंजीकरण प्राप्त किये। इस मौके पर अभिषेक ने एक्स हैंडल में पोस्ट कर कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सेवाश्रय ने सिर्फ 7वें दिन एक लाख से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक सेवा प्रदान की है! यह अविश्वसनीय उपलब्धि हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वयंसेवकों, लैब तकनीशियनों के अथक प्रयासों के बिना संभव नहीं थी और इस परियोजना में शामिल सभी लोगों की सेवा के प्रति आपके अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता ने इसे संभव बनाया है!’ उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सभी को बधाई दी। बता दें कि अपनी तरह का पहला स्वास्थ्य शिविर, ‘सेवाश्रय’ उन चिकित्सा सेवाओं की ओर ध्यान आकर्षित कर रहा है जो उन हजारों लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं जो महंगा इलाज नहीं करा सकते। डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र से शुरू होने वाले स्वास्थ्य शिविर डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिसका प्रतिनिधित्व अभिषेक बनर्जी करते हैं।

अभिषेक ने बढ़ाया मदद का हाथ, लोगों ने की सराहना

बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक बुजुर्ग मरीज को सेवाश्रय शिविर में मुफ्त में आंखों की देखभाल मिली। एक युवा ने कहा, मैं अपने पिता के साथ सेवाश्रय शिविर में आया था जो आंखों की बीमारी से पीड़ित थे। आर्थिक तंगी के कारण मैं उनका इलाज नहीं करा पा रहा था। शिविर में उनकी आंखों का सफल इलाज संभव हो सका। वहीं दीप्ति हलदर नाम की एक महिला का कहना हैं, मैं अपने बेटे के साथ डायमंड हार्बर के नारायणपुर ब्लॉक से आ रही हूं, जिसे कुछ समस्याएं थीं। डॉक्टर ने उसे देखा और हमें एक्स-रे और रक्त परीक्षण कराने के लिए कहा। जब मैं गयी तो वे परीक्षण बहुत ही कुशल तरीके से किए गए और स्वयंसेवकों का व्यवहार भी बहुत अच्छा रहा। इतना ही नहीं, जलपाईगुड़ी से एक माता-पिता अपने बच्चे को, जो विशेष रूप से विकलांग है और जन्म से सुन या बोल नहीं सकता है, सेवाश्रय शिविर में लेकर आए और अभिषेक के कहने पर उसके इलाज की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क की जाएगी ताकि छोटा बच्चा फिर से सुन और बोल सके। अभिषेक ने अब तक दो से ज्यादा मरीजों को ठीक करने की जिम्मेदारी ली है। बुधबार को करीब 30 हजार लोग अभी तक ‘सेवाश्रय’ में पंजीकरण करा चुके हैं।

Visited 43 times, 34 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर