बिहार सरकार ने पटना में 3 पांच सितारा होटल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की | Sanmarg

बिहार सरकार ने पटना में 3 पांच सितारा होटल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की

Nitish kumar

पटना : बिहार सरकार ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए और राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से यहां 3 नये पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है। पर्यटन विभाग के बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस के परिसर में पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए ‘डेवलपर्स’ चयन के लिए ई-निविदा प्रकाशित की।

बिहार पर्यटन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया, पटना में 3 पांच सितारा होटल बनाने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने 10 सितंबर, 2024 को मंजूरी दी थी। अब प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। निविदा प्रक्रिया के जरिये चुने जाने वाले ‘डेवलपर्स’ को 90 साल के लिए पट्टा अधिकार दिये जाएंगे, जिसमें शुरुआती पट्टा अवधि 60 साल होगी, जिसे स्वचालित रूप से अतिरिक्त 30 साल तक बढ़ाया जा सकेगा।

बयान के मुताबिक बोली जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2025 है। बोलियां 11 फरवरी, 2025 को खोली जाएंगी। इन तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण के बारे में पर्यटन विभाग ने कहा कि पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने और औद्योगिक माहौल को बढावा देने के लिए यहां लक्जरी होटलों का विकास जरूरी समझा गया। विभाग ने कहा, प्रस्तावित निर्माण में होटल पाटलिपुत्र अशोक परिसर में 1.50 एकड़ भूमि पर कम से कम 100 कमरों का निर्माण और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में लगभग 3.24 एकड़ और सुल्तान पैलेस परिसर में 4.89 एकड़ भूमि पर 150-150 कमरों का निर्माण शामिल है।

Visited 8 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर