चाकदह से अपहृत व्यवसायी का उद्धार, 3 गिरफ्तार | Sanmarg

चाकदह से अपहृत व्यवसायी का उद्धार, 3 गिरफ्तार

Kidnapped

-रविवार को परिचित व्यक्ति ने फोन कर बुलाया था मिलने

-परिवार से मांगी गयी थी 1 करोड़ रुपये की फिरौती

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : बारासात के दत्ताेपुकुर थाने की पुलिस ने बामनगाछी निवासी व्यवसायी अमिताभ बोस का सोमवार की रात नदिया के चाकदह थाना इलाके से उद्धार करने के साथ ही उसका अपहरण करने के आरोप में 3 अभियुक्तों गोविंद राय, शांतनु दे व शमिक दास को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों मध्यमग्राम थाना इलाके के निवासी हैं। आरोप है कि पीड़ित व्यवसायी की पत्नी को उसे छोड़ने के एवज में फोन कर कभी 1 करोड़ तो कभी तुरंत 50 लाख, फिर 10 लाख रुपयों की व्यवस्था करने की मांग की गयी थी। उस फोन नंबर को ट्रेस करते हुए आखिरकार चाकदह थाने की पुलिस की मदद से दत्तोपुकुर थाने की पुलिस ने अपहृत व्यवसायी का उद्धार किया। पुलिस ने अभियुक्तों को मंगलवार बारासात कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

अपहरण में एक म​हिला भी शामिल है

लघु उद्योग की कई संस्थाओं से जुड़े व्यवसायी अमिताभ बोस ने बताया कि एक काम के सिलसिले में 2 साल पहले बागुईआटी निवासी संजय रक्षित से उसका परिचय हुआ था। शनिवार को संजय ने उसे फोन कर एक काम के सिलसिले में उसे रविवार को मिलने के लिए बुलाया था। इसके तहत वह बारासात के डाकबांग्लो मोड़ उससे मिलने गया था। वह जब संजय से बात कर रहा था तभी एक एनोवा कार में कुछ लोग वहां आये और उसे कार में उठा ले गये। पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में उसकी परिचित पॉलोमी घोष दास व शांतनु के साथ कुल 5 लोग थे। वे लोग उसे लगातार मारपीट रहे थे। अमिताभ का कहना है कि काम के सिलसिले में ही वह पॉलोमी व शांतनु को भी जानता है। उसे पहले नदिया के विभिन्न इलाकों में ले जाया गया, फिर वहां से मध्यमग्राम और फिर न​दिया ले जाया गया था।

सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवाने का व्यवसायी ने लगाया है आरोप

अमिताभ आरोप है कि अभियुक्तों ने उससे कुछ सादा कागज पर हस्ताक्षर करवाने के साथ ही बंदूक की नोक पर उससे एक वीडियो रिकार्ड भी करवाया जहां उसे कई लोगों के लाखों रुपये गबन करने की बात को स्वीकार करने के लिए कहा गया था। उन्होंने फिर उसकी पत्नी को फोन कर कभी 1 करोड़ तो कभी 50 लाख रुपयों की फिरौती की भी मांग की। पुलिस ने मामले में अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। दत्तोपुकुर थाने की पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद असल मामले का खुलासा हो सकता है, साथ ही हम व्यवसायी के बयान की सत्यतता की भी जांच कर रहे हैं।

Visited 13 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर