कोलकाता : एक ओर निजी बसों की संख्या कम होने के कारण रात होते-होते लोगों को बसें मिलने में मुश्किल होने लगती है तो वहीं दूसरी ओर, निजी बसों की कमी को पाटने के लिए राज्य सरकार के परिवहन विभाग की ओर से लगातार सरकारी बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जल्द ही कई सीएनजी बसें भी उतारे जाने को लेकर चर्चा चल रही है।
कोलकाता में बढ़ी बसों की संख्या
फिलहाल कोलकाता की सड़कों पर कुल 640 सरकारी बसें चलायी जा रही हैं। कुछ समय पहले तक कोलकाता में सरकारी बसों की संख्या 550 थी जो प्रत्येक शिफ्ट में चलती थी। ऐसे में ट्रिप के मामले में बसें कुल 3300 ट्रिप रोजाना करती थीं। हालांकि अब 898 ट्रिप्स और जोड़े गये हैं यानी कुल 4198 ट्रिप एक दिन में की जा रही हैं और कुल सरकारी बसों की संख्या अब बढ़कर 640 हो गयी हैं।
न्यूटाउन में रोजाना 156 ट्रिप्स
कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में प्रत्येक शिफ्ट में 18 सरकारी बसें चलायी जा रही थीं यानी यहां रोजाना 36 बसें और रोजाना 108 ट्रिप चलायी जा रही थीं। इन रूटों पर भी फ्रिक्वेंसी बढ़ायी गयी है। प्रत्येक शिफ्ट में कुल 26 बसें चलायी जा रही हैं। कुल 156 ट्रिप्स रोजाना चलायी जा रही हैं। शहर के मुख्य केंद्रों जैसे कि रासबिहारी, गरियाहाट, कालीघाट, अलीपुर, एक्साइड, पीटीएस को कवर करते हुए विशेष सर्कुलर रूट लाये गये हैं। इन रूटों पर कुल 24 ट्रिप्स चलाये जा रहे हैं।
ड्राइवरों और कंडक्टरों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर
बसों की संख्या बढ़ाने के साथ ही ड्राइवरों और कंडक्टरों की संख्या भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक सरकारी बसें सड़कों पर उतारी जा सके और लोगों को दिक्कत ना हाे।
Kolkata Update : कोलकाता में चलती हैं इतनी सरकारी बसें
Visited 50 times, 1 visit(s) today