जयपुर में नगर कीर्तन में कार घुसी, महिला और एक बच्ची सहित 4 लोग घायल | Sanmarg

जयपुर में नगर कीर्तन में कार घुसी, महिला और एक बच्ची सहित 4 लोग घायल

जयपुर : जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक तेज गति की कार सिख समाज के नगर कीर्तन में घुस गयी। हादसे में एक महिला और एक बच्ची सहित 4 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यहां सिख समुदाय के एक धार्मिक कार्यक्रम के साथ चल रहे लोगों को एक थार वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और एक लड़की समेत 4 लोग घायल हो गये। घटना से आक्रोशित भीड़ ने वाहन पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ की। आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि वाहन की विंडशील्ड पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ था, जिसकी सत्यता का पता लगाया जा रहा है। वाहन के तेज गति के लिए छह चालान किये गये हैं।

पुलिस सहायक उपायुक्त लक्ष्मी सुथार ने बताया कि घटना आदर्श नगर थाने के राजापार्क के पंचवटी सर्किल के पास उस समय घटित हुई जब पुलिस कर्मियों ने एक तेज गति के वाहन को रुकने के लिये इशारा किया लेकिन नाबालिग वाहन चालक ने रुकने की जगह कार की गति तेज कर दी और आगे चल रहे नगर कीर्तन में लोगों को टक्कर मार दी। कार चालक ने लोगों को टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रोकी। करीब 100 मीटर आगे जाकर भीड़ ने कार रुकवा ली। कार में सवार 4 युवक उतरकर भागने लगे, तभी लोगों ने चालक को पकड़ लिया। हालांकि तीन युवक भागने में सफल रहे। इस संबंध में आदर्श नगर पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Visited 13 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर