मोटरसाइकिल और एसयूवी की टक्कर में 3 युवकों की मौत | Sanmarg

मोटरसाइकिल और एसयूवी की टक्कर में 3 युवकों की मौत

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में एसयूवी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए युवकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच थी और मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। अधिकारी ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर एक कॉलेज के पास हुई दुर्घटना में युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग युवकों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लातेहार थाने के प्रभारी दुल्लर चोड़े ने बताया कि युवकों की पहचान बलबीर उरांव, अरविंद उरांव और प्रेम उरांव के रूप में हुई है। सभी मनिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोंकी गांव के निवासी थे। स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) से आमने-सामने की टक्कर में उनकी मौत हो गई। इस घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
Visited 11 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर