Kolkata News: बंगाल में काले कांच वाली गाड़ियों को लेकर Shocking खबर | Sanmarg

Kolkata News: बंगाल में काले कांच वाली गाड़ियों को लेकर Shocking खबर

कोलकाता : बंगाल मेंकाले कांच वाली गाड़ियों के द्वारा कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कभी मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को उठा ले जाने और फिर बलात्कार की घटना सामने आ रही है, तो कभी इन गाड़ियों का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी में हो रहा है। इस प्रकार की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने इस पर सख्त कार्रवाई की बात की है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब समाज के प्रभावशाली लोग खुद इन गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आम लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा?

कोलकाता में ‘कार पार्लर’ खुलेआम चलते हैं

कोलकाता में काले कांच की दुकान लगाने वाले कई ‘कार पार्लर’ खुलेआम चलते हैं, जो गाड़ियों को काले कांच से सजाने का काम करते हैं। यह काम इन दुकानों पर ₹1,500 से लेकर ₹10,000 तक में होता है। दुकानदारों के अनुसार, इस काले कांच से गाड़ी में कम रौशनी आती है और गाड़ी अंदर से ठंडी रहती है। इसके अलावा, गाड़ी का लुक भी बेहतर हो जाता है, लेकिन यह मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बावजूद इसके, ये गैरकानूनी काम जारी हैं। हाल ही में कोलकाता पुलिस ने फिर से इस मामले में सख्त कदम उठाने की घोषणा की है, खासकर त्योहारी सीजन में अपराध की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर।

Visited 53 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर