महाकुंभ : आसमान ही नहीं 100 मीटर पानी के नीचे से भी होगी ड्रोन से निगरानी | Sanmarg

महाकुंभ : आसमान ही नहीं 100 मीटर पानी के नीचे से भी होगी ड्रोन से निगरानी

महाकुंभ नगर : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं जिसके तहत 100 मीटर पानी के नीचे और जमीन से 120 मीटर ऊपर निगरानी करने में सक्षम ड्रोन की तैनाती की जाएगी। इस भव्य आयोजन में 45 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के शामिल होने की संभावना है। इस बार का कुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक मनाया जाएगा। इस साल अयोध्या में राम मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जिस ड्रोन रोधी प्रणाली को पहली बार तैनात किया गया था, उसका इस्तेमाल महाकुंभ के दौरान भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह ने कहा था कि संगम स्नान के दौरान हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है। पानी के नीचे नजर रखने वाले ये ड्रोन संभवत: चौबीसों घंटे निगरानी करेंगे और ये कम रोशनी में भी प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं। जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि महाकुंभ आयोजन की पारंपरिक पहचान को कायम रखते हुए आधुनिक प्रणालियों को एकीकृत करके सुरक्षा और संरक्षा के लिए एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया जाए।

 

लगभग सभी अखाड़ाें का धर्म ध्वज स्थापना पूरा : महाकुंभ 2025 की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक मनाया जाएगा। बीते दिन वैष्णो संप्रदाय के दिगंबर अखाड़ा निर्माणी अखाड़ा एवं निर्मोही अखाड़े के धर्म ध्वजा स्थापित करने के साथ सभी सनातन धर्म के अखाड़ाें का धर्म ध्वज स्थापित करना पूरा हो गया। एक अनुमान के अनुसार यहां 45 दिन में 40 करोड़ लोग लगाएंगे आस्था की डुबकी लगाएंगे। तस्वीर में नये साल 2025 से पहले प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम स्‍थल।

Visited 12 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर