पुतिन ने अजरबैजान विमान हादसे के लिए माफी मांगी | Sanmarg

पुतिन ने अजरबैजान विमान हादसे के लिए माफी मांगी

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान में एक अजरबैजानी विमान हादसे की त्रासदपूर्ण घटना के लिए शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी। जानकारी हो कि विमान ने बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और कजाकिस्तान में उतरने का प्रयास करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने शनिवार को कहा कि बुधवार को यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण ग्रोज्नी के निकट वायु रक्षा प्रणालियों ने गोलीबारी की। हालांकि यह कहने से परहेज किया कि विमान रूसी वायु रक्षा प्रणाली की गोलीबारी का निशाना बना। क्रेमलिन ने रूस के राष्ट्रपति और अजरबैजान के राष्ट्रपति के बीच फोन पर हुई वार्ता के विवरण का हवाला देते हुए बताया कि पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से इस तथ्य के लिए माफी मांगी कि यह दुखद घटना रूसी हवाई क्षेत्र में हुई।

Visited 20 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर