तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान में घुसकर 19 सैनिकों को मार डाला | Sanmarg

तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान में घुसकर 19 सैनिकों को मार डाला

अफगानिस्तान ने पाक्तिका प्रांत में हुए हवाई हमले का लिया बदला

 

काबुल : पाकिस्तान के हवाई हमलों में बीते मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पाक्तिका प्रांत में कई बेगुनाह लोग मारे गये थे। अब तालिबान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमला किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक हमलों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए जबकि तीन तालिबान लड़ाकों की मौत हो गई है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक्स पर इस हमले की पुष्टि की, लेकिन उसने यह साफ नहीं किया कि पाकिस्तान को इससे कितना जन-धन की हानि हुई। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्‍तान पर हमले के बाद बड़ी संख्या में (लगभग 15 हजार) सैनिकों ने पाकिस्तान सीमा की ओर बुधवार रात को कूच कर दिया था।
मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजामी ने बताया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई। जानकारी हो कि पाकिस्तान ने गत मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पाक्तिका प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।

Visited 14 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर