मेलबर्न : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 87242 दर्शक मैदान में जुटे जो दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है। चौथे टेस्ट के पहले दिन के टिकट मैच से दो सप्ताह पहले ही बिक गए थे। दर्शकों को पहले दिन रोमांचक क्रिकेट भी देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह को दो छक्के जड़े। आखिरी सत्र में बुमराह ने भारतीय टीम को मैच में लौटाया। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन बना लिये हैं।
Visited 34 times, 8 visit(s) today