माध्यमिक परीक्षा के टेस्ट पेपर में रहेगा नियमों का सेट | Sanmarg

माध्यमिक परीक्षा के टेस्ट पेपर में रहेगा नियमों का सेट

कोलकाता : परीक्षा हॉल में नकल या प्रश्न पत्र लीक होने से रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा संसद की ओर से 2025 में होने वाली माध्यमिक की परीक्षा में विषयों के टेस्ट पेपर में नियमों का एक सेट दिया गया है। यह पहल परीक्षार्थियों को जागरूक करने के लिए की गई है, जिससे कोई भी विद्यार्थी बेईमानी से परीक्षा देने की योजना नहीं बना सके। बता दें कि जागरुकता बढ़ाने के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट व रजिस्ट्रेशन कार्ड के अलावा कोई भी दस्तावेज नहीं ले जाने दिया जाएगा, अभिभावक को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी, मोबाइल फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग प्रतिबंधित है, परीक्षा खत्म होने तक परीक्षा हॉल से बाहर नहीं जाना है व अन्य नियम दिये गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए एडमिट कार्ड पर नियम दिये रहते हैं। कुछ मामलों में निर्देश परीक्षा के दौरान दिये जाते हैं। हालांकि इस बार यह नियम छात्रों तक टेस्ट पेपर के माध्यम से कुछ महीने पहले ही पहुंच जाएंगे। संसद सूत्रों के मुताबिक सरकार द्वारा इस टेस्ट पेपर को छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि ज्यादातर मामलों में इसका उपयोग नहीं किया जाता है, इसे घर पर ही रख दिया जाता है। गौरतलब है कि माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है और 22 फरवरी तक जारी रहेगी।

Visited 4 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर