रियाज़ वानी
श्रीनगर : उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शीतलहर ने प्रचंड ठंड का माहौल बना दिया है, जहां कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील सोमवार को जम गई, जब तापमान गिरकर माइनस 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले आदिवासी क्षेत्रों और पर्वतीय दर्रों में स्थिति और भी गंभीर है, जहां तापमान शून्य से 14-18 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। ताबो ने सबसे कम तापमान माइनस 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि सुमदो में माइनस 5.3, कुसुमसेरी में माइनस 4.8 और कल्पा में माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। शीतलहर ने हिमाचल के निचले क्षेत्रों को भी प्रभावित किया, जिसके चलते मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। ऊंचे और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर पानी की पाइपलाइन जमने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में सोमवार को न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, साथ ही हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है।