वसुंधरा के काफिले में शामिल पुलिस वाहन पलटा, तीन पुलिसकर्मी घायल | Sanmarg

वसुंधरा के काफिले में शामिल पुलिस वाहन पलटा, तीन पुलिसकर्मी घायल

जयपुर : राजस्थान के पाली जिले में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की एक गाड़ी एक बाइक को बचाने के फेर में पलट गई जिससे उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसका पता चलते ही वसुंधरा राजे घायलों के पास पहुंची और उन्हें एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय, बाली रवाना किया तथा उनके साथ बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भेजा जहां उपचार देकर जवानों को छुट्टी दे दी गई। हादसा उस समय हुआ, जब राजे पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थीं। कार में सात पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं। पाली के पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट ने बताया कि राजे सड़क मार्ग से पाली जिले के मुंडारा गांव जा रही थी। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच उनके काफिले में शामिल एक कार एक बाइक को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई। भाजपा के एक नेता ने बताया कि उनकी कार पुलिस वाहन के पीछे थी। पुलिस वाहन एक बाइक को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद वह तुरंत अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।

Visited 7 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर