रूस पर ​​​​​​​9/11 जैसा भीषण हवाई हमला | Sanmarg

रूस पर ​​​​​​​9/11 जैसा भीषण हवाई हमला

यूक्रेन ने कजान में 8 ड्रोन से 6 आवासीय इमारतों को निशाना बनाया

 

कीव/मास्को : राष्ट्रपति पुतिन द्वारा यूक्रेन के साथ जंग रोकने के लिए बातचीत की पटरी पर लौटने की तैयारी के बीच रूस के कजान शहर में शनिवार सुबह अमेरिका के 9/11 जैसा घातक हमला हुआ। यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर स्थित कजान शहर पर 8 ड्रोनों से घातक किये गये। जिनमें 6 हमले ऐसे बहुमंजिली आवासीय इमारतों पर किये गये। फिलहाल इन हमलों में किसी के मरने की सूचना नहीं है। हालांकि इन हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कई ड्रोन आवासीय इमारतों से टकराते दिखाई दे रहे हैं। इन हमलों के बाद संबंधित शहर तथा आसपास के दो अन्य हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। जानकारी हो कि साल 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर भी 4 हवाई जहाजों को अपहरण कर इसी तरह से हमला किया गया था। उस समय इन हमलों में अमेरिकी सहित दुनिया के लगभग 3000 लोग मारे गए थे। हालांकि यूक्रेन ने अपनी सुरक्षा नीति के कारण इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क बॉर्डर पर कई मिसाइलें दागीं थीं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। तब रूस ने भी जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला किया, जिसमें एक की मौत हुई। यूरोपियन यूनियन की चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयन के मुताबिक रूस ने कीव में जिस इमारत को निशाना बनाया था, वहां से कई देशों के डिप्लोमेटिक मिशन ऑपरेट होते थे। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा है कि वे जंग खत्म करने पर पुतिन से बात करेंगे।

Visited 17 times, 17 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर