Rajasthan IT Raid : जयपुर में आयकर विभाग की 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी | Sanmarg

Rajasthan IT Raid : जयपुर में आयकर विभाग की 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी

जयपुर : आयकर विभाग ने गुरुवार को जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की। जिसमें वेडिंग प्लानर, प्रमुख टेंट व्यवसायी और लग्जरी मैरिज इवेंट्स से जुड़ी कंपनियों को निशाना बनाया गया है। कुल 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। आयकर विभाग की टीम ने तालुका टैंट, भावना चारण, प्रितेश शर्मा, आनंद खंडेलवाल, गुंजन सिंघल, जय ओबरॉय कैटरर्स जैसे बड़े नामों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन व्यवसायियों पर अपनी कमाई को छुपाकर कम टैक्स जमा करने का आरोप है। सभी पर आरोप है कि इन्होंने अपनी व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाकर मोटी कमाई की। लेकिन सही तरीके से टैक्स नहीं जमा किया। आयकर विभाग की यह कार्रवाई जयपुर के प्रमुख लग्जरी मैरिज इवेंट और टेंट कारोबारियों के खिलाफ थी। विभाग ने इन सभी के व्यापारिक और आवासीय ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।

आयकर विभाग की यह कार्रवाई जयपुर के व्यापारिक क्षेत्र में एक बड़े संकेत के रूप में देखी जा रही है कि अब टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयकर विभाग की इस छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। छापेमारी के दौरान किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। विभाग की टीम ने मुख्य द्वार को बंद कर दिया है। और परिसर के अंदर सभी गतिविधियों को गोपनीय रखा है।

Visited 16 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर