भीख देने पर जाना पड़ेगा जेल, 1 जनवरी 2025 से लागू होगा सख्त नियम | Sanmarg

भीख देने पर जाना पड़ेगा जेल, 1 जनवरी 2025 से लागू होगा सख्त नियम

नई दिल्ली – इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए कार्य चालू हो गया है। अब अगर आप इंदौर में ‌भिखारियों को भीख देते पकड़ा गए तो आप के ‌खिलाफ केस दर्ज जो सकता है। 1 जनवरी से अगर इंदौर में कोई बालिग भिखारियों को भीख देते पकड़ा गया तो अधिकारी इसको लेकर एफआईआर दर्ज करना चालू करेंगे। आपको बता दें कि इंदौर में बच्चों को भीख देना पहले से ही प्रतिबंधित है।

जिलाधिकारी ने क्या कहा ?

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ” शहर में इस महीने के अंत तक भिक्षावृ‌त्ति के खिलाफ हमारा जागरूकता अभियान चलेगा। आगामी एक जनवरी से अगर कोई व्यक्ति भिक्षा देते पाया गया, तो उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने शहर में भिक्षवृति को प्रतिबंधित करने वाला आदेश पहले से जारी रखा है। जिलाधिकारी ने कहा कि “मैं सभी इंदौरवासियों से अपील करता हूं कि वे लोगों को भीख देकर पाप मेें भागीदार न बनें। ” आपको बता दें कि हाल ही में इंदौर में पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया। यह गैंग दिन के समय लोंगो से सड़कों पर भीख मांगती थी। वहीं दूसरी तरफ यह गैंग रात में होटलों में जाकर आराम फरमाते दिखते हैं।

Visited 68 times, 68 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर