रविवार को 20-25 श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ
संभल (उप्र) : उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीचजिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को कहा कि करीब 46 साल बाद खोले गए मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग करायी जाएगी। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को पत्र लिखा गया है। पेंसीया ने बताया कि यह कार्तिक महादेव का मंदिर है और यहां एक कूप (कुआं) मिला है जो अमृत कूप है। मंदिर में पूजा भी शुरू हो गई है। यहां पर अब भी अतिक्रमण है। कल कुछ अतिक्रमण हटाया गया और बचा हुआ अतिक्रमण भी हम हटाएंगे। हमने मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा है।
इससे पूर्व, शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा खुलवाए गए मंदिर में रविवार को विधि विधान और मंत्रोच्चार के बाद दर्शन और पूजा अर्चना शुरू हो गई। मंदिर के महंत आचार्य विनोद शुक्ला ने बताया कि फिलहाल लगभग 20 से 25 श्रद्धालुओं ने यहां आकर पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शुक्ला ने कहा कि मुझे इस मंदिर का सेवा का अधिकार मिला है, मैं नियमित रूप से इस कर्तव्य का निर्वहन करूंगा। यहां सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।
इस बीच, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी से कवर किया गया है और यहीं पर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है जिससे यहां चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और कोई अराजक तत्व यहां ना आ सके।