Kolkata Bus: यात्री बसों की देख सकेंगे अब लाइव लोकेशन, शुरू होगी “ट्रैक योर बस” सेवा | Sanmarg

Kolkata Bus: यात्री बसों की देख सकेंगे अब लाइव लोकेशन, शुरू होगी “ट्रैक योर बस” सेवा

कोलकाता : राज्य के परिवहन विभाग द्वारा हाल में ‘ट्रैक योर बस’ सेवा शुरू करने की घोषणा की गयी थी। इसके तहत राज्य के यात्री साथी ऐप से बसों को जोड़ा जाएगा। ड्राइवरों को बस में चढ़ने से पहले बस में लगा क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

इसके बाद बस की पूरी जानकारी संबंधित अधिकारियों के पास पहुंच जाएगी जहां से बस की ट्रैकिंग की जा सकेगी। ऐसे में बस की स्पीड कितनी है, बस ने रूट डायवर्ट तो नहीं किया, ये सब जानकारी मिल सकेगी। मंगलवार को इससे संबंधित एक बैठक मैदान टेंट स्थित परिवहन भवन में की गयी। इसमें परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन के अलावा डब्ल्यूबीटीसी के एमडी, डिप्टी एमडी सौमेन माइती, आईजी ट्रैफिक सुकेश जैन मौजूद थे। इसके अलावा बस संगठनों के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल 12 रूटों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उक्त सेवा चालू की जाएगी।

यह कहना है बस संगठन का

सिटी सबअर्बन बस सर्विसेज के महासचिव टीटो साहाने कहा कि यह सरकार का अच्छा कदम है। हालांकि यह देखना होगा कि यह कैसे काम करता है और इस सिस्टम से क्या लाभ होगा।

 

इन रूटों पर चालू होगी सेवा

बताया गया कि एसी-2 (बारासात से हावड़ा स्टेशन), एसी-23ए (सॉल्टलेक डिपो गेट-राजचंद्रपुर), एसी-37ए (गरिया-एयरपोर्ट), एसी-39 (हावड़ा-एयरपोर्ट), एसी-40 (एयरपोर्ट गेट नं. 1-हावड़ा मैदान), एसी-43 (गोल्फग्रीन-एयरपोर्ट), एसी-50ए (गरिया-राजचंद्रपुर), ईबी-12 (बारासात-सापूरजी), एस-10 (एयरपोर्ट-नवान्न) व एस-23ए (राजचंद्रपुर-करुणामयी) रूटों पर बस सेवा चालू की जाएगी।

Visited 44 times, 44 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर