कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को आईपीएस अधिकारी आर राजशेखरन को सीआईडी प्रमुख के पद से हटाकर एडीजी प्रशिक्षण नियुक्त किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के कुछ दिन बाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह राज्य जांच एजेंसी में आमूलचूल परिवर्तन की पहल करेंगी। सरकार ने अभी तक राजशेखरन के उत्तराधिकारी का नाम घोषित नहीं किया है, जिन्हें मई 2022 में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और पश्चिम बंगाल सीआईडी के आईजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री ने 21 नवंबर को राज्य सीआईडी में ‘‘आमूलचूल परिवर्तन’’ शुरू करने की घोषणा की थी और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को कुछ सीआईडी अधिकारियों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच करने और उनके वास्तविक पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज आईपीएस कैडर में किए गए अन्य फेरबदल के तहत राज्य सरकार ने राजीव मिश्रा के स्थान पर आर शिवकुमार को प्रवर्तन शाखा (ईबी) का एडीजी और आईजीपी नियुक्त किया है। मिश्रा को एडीजी और आईजीपी (आधुनिकीकरण और समन्वय) बनाया गया है। उन्होंने बताया कि दमयंती सेन को एडीजी और आईजीपी, नीति के पद पर भेजा गया है, जो एडीजी प्रशिक्षण थीं।
ममता सरकार ने सीआईडी प्रमुख को हटाया
Visited 15 times, 1 visit(s) today