ISRO: बस कुछ ही देर में अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा प्रोबा-3 यान | Sanmarg

ISRO: बस कुछ ही देर में अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा प्रोबा-3 यान

ISRO-will-launch-Proba-3

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज यानी 4 ‌दिसंबर को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्रोबा-3 को अंतरिक्ष के लिए रवाना करेगा। इसरो ने इसके लिए मंगलवार से 25 घंटे की उलटी गिनती जारी कर दी है। इसरो के अधिकारियों ने यह बताया कि ये लांच एक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेशन मिशन होगा। उन्होंने यह भी बताया‌ कि यह लांच इसरो की कमर्शियल ब्रांच के द्वारा किया जाएगा। कमर्शियल ब्रांच न्यूस्पेस इंडिया लि. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के लिए ये लांच करेगा। मंगलवार को 3:08 बजे से 25 घंटे की उलटी गिनटी की शुरूवात हो गई थी और अभी फिलहाल प्रारंभिक तैयारी का काम चल रहा है।

क्या है प्रोबा-3 ?

प्रोबा-3 का फुल फॉर्म है प्रोजेक्ट फॉर ऑनबोर्ड ऑटोनॉमी जो कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा बनाया गया है। इसमे दो उपग्रह एक साथ जुड़े हुए है, जो कि एक साथ ही उड़ान भरेंगे। यह सूर्य के बाहरी वातावरण कि अधिक से अधिक जानकारी पृथ्वी पर भेजेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि दो उपग्रहो वाला यह दुनियां में अपने जैसा एकलौटा यान है।

 

रोहित सिंह

Visited 51 times, 5 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर