अवध ओझा और अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा ?
अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते ही कहा कि “पार्टी मुझे जो भी काम देगी, मैं उसे करूंगा।” वही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अवध ओझा लाखों करोड़ों युवाओं की प्रेरणा का नाम हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा दी है। वो युवाओं को एक अच्छा जीवन जीने कि लिए संदेश देते हैं। इनके आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी क्योंकि वो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। राष्ट्रनिर्माण में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है। अच्छे लोगों को राजनीति में लाया जाएगा ताकि वो अच्छा काम कर सके।”
AAP को धन्यवाद् देते हुए अवध ओझा ने कहा कि
अवध ओझा ने आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते ही धन्यवाद् दिया। उन्होंने कहा कि ” मुझे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला है। आज मैं अपनी राजनीतिक पारी शुरू करते हुए कहना चाहता हूँ कि शिक्षा का विकास ही मेरे लिए सबसे अच्छा विकास है।”
रोहित सिंह