अरुणाचल सहित पूर्वोत्तर के चार राज्यों में एचआईवी संक्रमण में वृद्धि | Sanmarg

अरुणाचल सहित पूर्वोत्तर के चार राज्यों में एचआईवी संक्रमण में वृद्धि

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश सहित चार पूर्वोत्तर राज्यों में नये एचआईवी संक्रमितों के मिलने की दर में काफी वृद्धि हो रही है। त्रिपुरा में यह सबसे अधिक 524.41 प्रतिशत है, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 469.84 प्रतिशत, मेघालय में 124.70 प्रतिशत और असम में 22.11 प्रतिशत है। असम में वयस्कों में एचआईवी की दर राष्ट्रीय औसत से कम है।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि 2024-25 के दौरान राज्य में एचआईवी फैलने का अब तक सबसे बड़ा कारण संक्रमित इंजेक्शन का इस्तेमाल रहा और इसके बाद असुरक्षित यौन संबंध बड़ा कारण हैं। असम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एएसएसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि भारत की एचआईवी अनुमानित रिपोर्ट 2023 के अनुसार राज्य में वयस्कों में एचआईवी प्रसार दर 0.13 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय प्रसार दर 0.20 प्रतिशत से कम है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एचआईवी से पीड़ित लोगों की अनुमानित संख्या 32,031 है। बयान में कहा गया है कि हालांकि एचआईवी दर कम है लेकिन राज्य में नये एचआईवी संक्रमण बढ़ रहे हैं। राज्य में 2023 में नये एचआईवी संक्रमितों की संख्या 2021 थी जो 2010 की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।

असम सहित चार पूर्वोत्तर राज्यों में नये एचआईवी संक्रमितों के मिलने की दर में काफी वृद्धि हो रही है। त्रिपुरा में यह सबसे अधिक 524.41 प्रतिशत है, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 469.84 प्रतिशत, मेघालय में 124.70 प्रतिशत और असम में 22.11 प्रतिशत है। बयान में कहा गया कि वित्तवर्ष 2024-25 (अप्रैल-अक्टूबर 2024) के दौरान एकीकृत परामर्श और परीक्षण केंद्रों (आईसीटीसी) में 4,37,830 लोगों की जांच की गयी जिनमें से 3,947 लोगों में एचआईवी की पुष्टि हुई।

Visited 23 times, 11 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर