Rajsthan Rain Alert: राजस्थान में फिर हो रहे बारिश के आसार? | Sanmarg

Rajsthan Rain Alert: राजस्थान में फिर हो रहे बारिश के आसार?

जयपुर: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 और 9 अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी एवं उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि शेष अधिकांश क्षेत्र में मौसम शुष्क बना रहेगा। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा, जबकि अलवर में 12.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में सोमवार दोपहर बाद से बादल छाए रहे हैं।

Visited 45 times, 45 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर