Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो में करते हैं सफर तो ये खबर आपके लिए | Sanmarg

Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो में करते हैं सफर तो ये खबर आपके लिए

Kolkata_Metro

कोलकाता : कोलकाता में महालया के साथ ही पूजा घूमने वालों की सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गयी है। ऐसे में द्वितीया के दिन मेट्रो में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान शापिंग करने वालों के साथ ही पूजा घूमने वालों की भीड़ भी मेट्रो में देखी गयी। जाम से बचने के लिए लोगों ने मेट्रो का सहारा लिया, जिसके कारण मेट्रो में भीड़ और अधिक दिखाई दी। शुक्रवार को मेट्रो में खासकर एस्प्लेनेड और श्यामबाजार स्टेशनों पर लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि मानो पैर रखने तक की जगह नहीं थी। मेट्रो रेलवे ने इस भीड़ को संभालने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। मेट्रो की ओर कहा गया कि भीड़ काे देखते हुए ही एस्प्लेनेड व हावड़ा मैदान के बीच मेट्रो सेवाएं भी बढ़ा दी गयी हैं। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए भी सभी व्यवस्था पहले ही कर दी गयी है। इस साल मेट्रो में यात्रियों की भीड़ पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक होने की आशंका है। इस दौरान मेट्रो में मौजूद शिल्पा दास ने कहा कि मेट्रो में यात्रा करना बहुत सुविधाजनक है, खासकर इस समय जब सड़कों पर ट्रैफिक जाम होता है। एक कॉलेज के छात्र रोहित साव ने कहा कि इस समय सड़कों पर घंटों जाम में फंसना पड़ जाता है। ऐसे में मेट्रो आसानी से कम समय में उन्हें उनके गतंव्य तक पहुंचा देता है। पूजा विशेष सेवाओं के तहत मेट्रो रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिससे कि वे आसानी से अपनी यात्रा कर सकें।

एस्प्लेनेड व हावड़ा मैदान के बीच बढ़ायी गयीं मेट्रो सेवाएं

पूजा के प्रथम व द्वितीय दिनों से मेट्रो में होनेवाली भीड़ को देखते हुए सेवाओं को बढ़ाया गया है। इस बारे में मेट्रो के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि इसके तहत मेट्रो रेलवे ने ग्रीन लाइन 2 यानी एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान के बीच आज से आगामी 9 अक्टूबर तक 130 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। पहले 118 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया था। पहली सेवा सुबह 7 बजे और अंतिम सेवा रात 9.45 बजे होगी। यह 20 मिनट के अंतराल के बजाय 12 से 15 मिनट के अंतराल में उपलब्ध होगी। वहीं आगामी रविवार को 46 के बजाय 82 सर्विसेज होंगी। पहली सेवा दोपहर 1.55 बजे एवं अंतिम सेवा रात 10 बजे होगी जो कि 12 मिनट के अंतराल में छूटेगी। ●

1.20 घंटा फेल रहा सिग्नल, मेट्रो सेवा प्रभावित

पूजा के दौरान ऐसे भी मेट्रो में ज्यादा यात्री हो रहे हैं। वहीं शुक्रवार को अचानक सिग्नल फेल होने के कारण मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गयी। दरअसल इस दिन शाम को अचानक दमदम में सिग्नल फेल होने के कारण करीब 5.56 बजे से दमदम और दक्षिणेश्वर के बीच कोई सेवा नहीं चल रही थी। हालांकि इस दौरान कवि सुभाष और दमदम के बीच सेवाएं जारी रहीं। तभी उक्त स्टेशनों पर भीड़ ज्यादा हो गयी। इसके बाद करीब घंटे भर में दमदम में सिग्नल को ठीक कर लिया गया और ब्लू लाइन के पूरे हिस्से पर सेवाएं शाम 7.17 बजे से फिर से सामान्य हो गईं।

Visited 6,677 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
5
0

Leave a Reply

ऊपर