छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का तांडव, 4 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत | Sanmarg

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का तांडव, 4 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

Lightning

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना जोरातराई गांव में हुई, जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दुखद घटना पर ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा, “राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगतों के परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे।” उन्होंने शासन से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद और उचित मुआवजे की भी मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखने और प्रभावित परिवारों को सहायता देने के लिए कदम उठाने की बात कही है।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर