तिरुपति मंदिर के प्रसाद में है जानवर की चर्बी, भक्तों में बढ़ा आक्रोश | Sanmarg

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में है जानवर की चर्बी, भक्तों में बढ़ा आक्रोश

तिरुपति : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के द्वारा उठाए गए एक गंभीर आरोप ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। नायडू ने दावा किया है कि तिरुपति मंदिर में मिलने वाले लड्डू में जानवर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है। इस विवाद का आधार एक केंद्रीय प्रयोगशाला की रिपोर्ट है, जिसमें बताया गया है कि लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए घी में मछली का तेल, गाय का मांस और सूअर की चर्बी के अंश पाए गए। यह रिपोर्ट गुजरात के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के पशुधन व खाद्य विश्लेषण स्टडी सेंटर द्वारा तैयार की गई है। नायडू ने आरोप लगाया है कि यह सब पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी के शासनकाल में हुआ। उन्होंने कहा कि YSRCP की सरकार के दौरान ही तिरुपति मंदिर के प्रसाद में यह गड़बड़ी हुई।

हो उठा विवाद

तिरुपति मंदिर, जिसे श्री वेंकटेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, देश और दुनिया में आस्था का बड़ा केंद्र है। ऐसे में इस प्रकार का आरोप श्रद्धालुओं के बीच चिंता का विषय बन गया है। टीडीपी ने इस रिपोर्ट के आधार पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के संचालन पर सवाल उठाए हैं, और इसे श्रद्धालुओं के विश्वास के लिए गंभीर चुनौती बताया है। आगे की जांच और प्रतिक्रिया के लिए सभी की निगाहें तिरुपति मंदिर प्रबंधन और राज्य सरकार पर रहेंगी।

 
Visited 36 times, 36 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर