Asian Hockey Champions Trophy 2024 : भारत ने पाकिस्तान को रौंदा | Sanmarg

Asian Hockey Champions Trophy 2024 : भारत ने पाकिस्तान को रौंदा

Asian Hockey

हुलुनबुइर (चीन) : गत चैंपियन भारत ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की यह छह टीमों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है।
पाकिस्तान ने अहमद नदीम (8वें मिनट) के गोल से बढ़त हासिल की लेकिन हरमनप्रीत सिंह (13वें और 19वें मिनट) ने दो पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को जीत दिलाई। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ने अंतिम चार के लिए क्वालिफाई कर लिया था।

राउंड रॉबिन प्रारूप से शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा। भारत 5 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। जबकि पाकिस्तान 5 में से 2 मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर है।

दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर यह 8वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच यह 12वां मुकाबला था। इस दौरान पाकिस्तान केवल 2 मैच जीत सका है। वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर