कोलकाता : शुक्रवार रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा संकट उभरा जब इंडिगो की फ्लाइट 6E 573 के इंजन में अचानक खराबी आ गई। एयरबस A-320 से भरी यह फ्लाइट बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही थी और रात 10:35 बजे ने उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबत रंजन बेउरिया के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रू ने इंजन में आई समस्या की सूचना दी। इसके तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने फुल इमरजेंसी घोषित कर दी। सभी आपातकालीन सेवाओं को तुरंत सक्रिय कर दिया गया और ग्राउंड स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया।
खुशी की बात है कि पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से कोलकाता एयरपोर्ट पर वापस लाने में सफल रहे। विमान रात 10:53 बजे स्टैंड नंबर 15 पर सुरक्षित लैंड कर गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ। ATC ने स्थिति को नियंत्रण में लाकर रात 11:05 बजे इमरजेंसी को वापस ले लिया। इंडिगो और हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा इंजन में आई खराबी की जांच की जा रही है और इस घटना की पूरी जानकारी जल्द ही प्रदान की जाएगी।प्रभावित यात्रियों को बेंगलुरु पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की गई है।