तृणमूल नेता ने बीडीओ पर फेंकी बोतल | Sanmarg

तृणमूल नेता ने बीडीओ पर फेंकी बोतल

दोनों ओर से जिला शासक कार्यालय में की गयी शिकायत

लग रहे हैं अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप

बारासात : हाबरा 2 नंबर ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय में टेंडर को लेकर बैठक चलने के दौरान कहासुनी के बीच ही बीडीओ को लक्ष्य कर बोतल फेंकने का आरोप हाबरा 2 नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष रतन दास पर लगा है। बीडीओ सीतांशु शेखर ने इसकी शिकायत डीएम कार्यालय में की है। दूसरी ओर पंचायत समिति अध्यक्ष ने बीडीओ पर ही निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही बीडीओ के विरुद्ध जिला शासक कार्यालय में पत्र लिखकर शिकायत की है। रतन दास का आरोप है कि बीडीओ किसी भी टेंडर को पास करने की दिशा में कोई गति नहीं दिखाते, कर्मियों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं जिससे विकास कार्यों को भी गति नहीं मिल पा रही है। मिली जानकारी के अनुसार टेंडर को लेकर गत बुधवार को ही बैठक हुई थी। आरोप है कि बैठक चलने के दौरान ही टेंडर को लेकर बीडीओ के किसी विषय पर मना करने पर रतन दास भड़क उठे, जिससे दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बीडीओ का दावा है इस दौरान ही रतन दास ने बोतल फेंकी जो उन्हें न लगकर पास बैठे एक अन्य सदस्य को लगी। इस मामले में उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सभाधिपति व विधायक नारायण गोस्वामी ने कहा कि कोई बड़ा मामला नहीं है, दोनों के बीच किसी बात पर मनभेद है अतः दोनों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया जायेगा। दूसरी ओर इस घटना को लेकर अब राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जिला भाजपा नेतृत्व का आरोप है कि तृणमूल के नेता जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि गुंडों की भूमिका में दिख रहे हैं, यही कारण है कि अब सरकारी अधिकारियों पर भी हमला करने से वे बाज नहीं आ रहे हैं।

Visited 78 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply