बारिश के साथ ही कोलकाता की सड़कों पर उभर आये गड्ढे | Sanmarg

बारिश के साथ ही कोलकाता की सड़कों पर उभर आये गड्ढे

कोलकाता : महानगर में बारिश की शुरुआत के साथ ही कोलकाता की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं। अक्सर ही इन सड़कों की मरम्मत की जाती है, लेकिन एक बारिश के बाद ही सड़कें फिर टूट जाती हैं। ना केवल कोलकाता बल्कि सॉल्टलेक, बांगुर, वीआईपी रोड समेत विभिन्न स्थानों पर गड्ढों ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है। लगातार बारिश के कारण सड़कों की ऊपरी सतह हट गयी है जबकि कुछ समय पहले ही सड़कों पर बिटुमिनस डालकर एक समान बनाया गया था।

खराब सड़क के कारण नहीं चल रहे ऑटो : पातीपुकुर की बात करें तो यहां से गुजरने पर ऐसा लगता है मानों किसी गांव से गुजर रहे हैं। यहां ना जाने कितनी बार सड़कें बनती हैं और फिर कुछ ही दिनों या महीनों में टूटकर खस्ताहाल हो जाती हैं। इसका कारण है कि यहां पास ही मछली बाजार है जहां रोजाना बड़े-बड़े ट्रक आते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ढलाई वाली सड़क बनाना ही एकमात्र उपाय है। सड़कों का हाल कुछ ऐसा है कि यहां से काफी ऑटो ड्राइवरों ने ऑटो चलाना बंद कर दिया है। केवल पातीपुकुर ही नहीं बल्कि कोलकाता में कई जगहों पर सड़कों का हाल बेहाल हो गया है। मध्य कोलकाता में एस.एन.बनर्जी रोड, मौलाली में गड्ढे उभर आये हैं। वहीं तालतल्ला, सदर्न एवेन्यू, रवींद्र सरोवर, बेलियाघाटा समेत कई इलाकों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। इस बाबत केएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘एक अच्छी पक्की सड़क को केवल एक हिस्से को बराबर करने के लिए काट देना एक बुरा विचार है क्योंकि यह पानी के रिसाव को रोकने की सड़क की क्षमता से समझौता करता है। एक बार जब पानी ब्लैकटॉप को तोड़ देता है, तो सड़क बिखर जाती है और यही हो रहा है।’ बताया गया कि केएमसी द्वारा दुर्गा पूजा से पहले गड्ढों की मरम्मत की जाएगी।

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर