कोलकाता : बेलगछिया की टीआई कॉलोनी बस्ती में बुधवार को बुलडोजर चलाकर आरपीएफ ने रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। काफी संख्या में आरपीएफ कर्मी बुलडोजर के साथ यहां पहुंचे। एक-एक कर घरों की छतों को उखाड़ दिया गया ताकि लोग यहां ना रह सके। इसके अलावा घरों की खिड़कियां व दरवाजे भी निकाल लिये गये। बताया गया कि वर्षों पहले मेट्रो के काम के कारण लोगों को वहां शिफ्ट किया गया था। वहीं जहां पर मेट्रो का काम किया गया, वह जमीन वापस जमीन मालिक को लौटा दी गयी थी। आरोप है कि जमीन मालिक ने किरायेदारों को वापस घर नहीं दिया जिस कारण लोग रेलवे की उक्त जमीन पर ही रहने लगे थे। उसी जमीन को बुधवार को आरपीएफ द्वारा खाली कराया गया। यहां कुछ घर ऐसे हैं जहां से लोग कई वर्षों पहले ही छोड़कर कहीं और चले गये। हालांकि कई घरों में अब भी लोग रह रहे हैं। इस बारे में रेलवे की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण हटाने से पहले कई बार लोगों को नोटिस भेजी गयी थी कि वे घरों को खाली कर दें। हालांकि लोगों ने एक भी नहीं सुनी। वहीं मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि वहां लोगों ने पूरी तरह क्वार्टर बसा लिया था। हमने अपनी जमीन खाली करायी है।
Kolkata News: बेलगछिया में चला बुलडोजर, RPF ने ध्वस्त करायी रेलवे की अतिक्रमित जमीन…
Visited 4,533 times, 1 visit(s) today