कोलकाता : प० पू० प्रवर्तिनी महोदया सज्जनमणि श्री शशिप्रभाश्रीजी म० सा० का बुधवार की सुबह पांसकुड़ा, कोलाघाट के पास एक सड़क दुर्घटना में देवलोक गमन हो गया है। इस दुःखद समाचार से जैन समाज में शोक की लहर है। प्रातः6 बजे साध्वी जी यात्रा कर रही थी, तभी पीछे से एक बोलेरो ने धक्का दिया, जिसके कारण साध्वी जी का निधन हो गया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ कोलकाता ने यह जानकारी दी कि इस दुर्घटना में साध्वी जागृत दर्शना श्रीजी महाराज एवं सेविका गिरिजा बहन को काफ़ी चोट आई है जिनका अभी सीएमआरआई हॉस्पिटल, कोलकाता में उपचार चल रहा है। वे आईसीयू में भर्ती है। वहीं बताया गया है कि साध्वी जी का दाह संस्कार आज सुबह 8:30 बजे खड़गपुर में होगा। साध्वी जी का असली नाम किरण कुमारी था, वह श्री ताराचंद जी गोलेछा और श्रीमती बाला देवी गोलेछा की संतान थी। वह फलोदी (राजस्थान) से संबद्ध थी, और विक्रम संवत 2001 में भाद्र वद अमावस्या को जन्मी थी। विक्रम संवत 2014 में ब्यावर में साध्वी शिरोमणि श्री सज्जन श्री जी म. सा. के शिष्य बनीं, और साध्वी श्री शशिप्रभा श्री जी के नाम से विख्यात हुईं।
साध्वी शशिप्रभाश्रीजी का सड़क दुर्घटना में निधन, शोक की छाया
Visited 115 times, 1 visit(s) today