CBSE Board 12th Result 2024: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास | Sanmarg

CBSE Board 12th Result 2024: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास

नई दिल्ली: आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजे छात्र आधिकारिक वेबसाइट – cbseresults.nic.in और cbse.gov.in – और डिजीलॉकर सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

 

इस साल सीबीएसई कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष के 87.33% से 0.65 प्रतिशत अधिक है। जारी किए गए परिणाम के अनुसार, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

 

तिरुवनंतपुरम में 99.91 फीसदी पास परसेंटेज

आज घोषित सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजों में, तिरुवनंतपुरम में पास परसेंटेज 99.91 फीसदी के साथ सबसे अधिक है। इसके बाद विजयवाड़ा और चेन्नई में क्रमशः 99.04 प्रतिशत और 98.47 प्रतिशत है।

  • तिरुवनंतपुरम- 99.91%
  • विजयवाड़ा-  99.04%
  • चेन्नई- 98.47%
  • बेंगलुरु- 96.95 %
  • दिल्ली पश्चिम- 95.68 %
  • दिल्ली पूर्व- 94.51 %
  • चंडीगढ़- 91.09 %
  • पंचकुला- 90.26 %
  • पुणे- 89.78 %
  • अजमेर- 89.53 %

लड़कियों का रहा लड़कों से अच्छा प्रदर्शन 

इस साल CBSE Board 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 दर्ज किया गया जो पिछले वर्ष के 87.33% से 0.65 प्रतिशत ज्यादा है। इस वर्ष छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.52 प्रतिशत है। वहीं, लड़कों का इस साल का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी दर्ज किया गया।

 

Visited 193 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर