Isl League Shield: पहली बार मोहन बागान जीता खिताब, फाइनल में मुंबई को हराया | Sanmarg

Isl League Shield: पहली बार मोहन बागान जीता खिताब, फाइनल में मुंबई को हराया

कोलकाता: ISL लीग में मोहन बागान की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। मोहन बागान ने मुंबई सिटी FC को 2-1 से हराकर पहली ISL लीग शील्ड जीत ली है। लिस्टन कोलासो ने 28वें और जैसन कमिंस ने 80वें मिनट में मोहन बागान के लिए गोल दागे। मुंबई सिटी एफसी के लिए एकमात्र गोल लालियांजुआला छांगटे ने 89वें मिनट में किया।

मुंबई FC  पर मोहन बागान की यह पहली जीत थी। इस जीत के बाद पहली बार मोहन बागान ने एएफसी चैम्पियंस लीग 2 में भी जगह बना ली है। सॉल्टलेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच को देखने के लिए 61,177 दर्शक मौजूद थे। मोहन बागान का हौसला बढ़ाने के लिए IPL की लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, SRH और RCB के बल्लेबाजों ने कर दी चौकों-छक्कों की बारिश

इसके साथ ही लीग चरण के मुकाबले खत्म हो गए और अब 19 अप्रैल से छह टीमों का प्लेआफ होगा। शीर्ष दो टीमें मोहन बागान और मुंबई सिटी सीधे सेमीफाइनल खेलेंगी। तीसरे से छठे स्थान पर रही गोवा, ओडिशा, केरला ब्लास्टर्स और चेन्नइयिन एफसी नॉकआउट फॉर्मेट में एकल चरण के प्लेआफ खेलेंगी। ISL फाइनल चार मई को होगा।

 

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर