पहली बार भारत आ रहे हैं एलन मस्क, करेंगे … | Sanmarg

पहली बार भारत आ रहे हैं एलन मस्क, करेंगे …

नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क इस महीने के अंत में भारत आ रहे हैं। ये उनका भारत का पहला दौरा होगा। वह इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी। मस्क ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर आशान्वित हूं। मस्क का ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि उम्मीद है कि इस दौरान वे भारत में टेस्ला के एक नई फैक्ट्री की स्थापना के लिए भारी-भरकम निवेश करने का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल से शुरू हो रहे हफ्ते में मस्क पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मस्क कुछ और जरूरी घोषणाएं भी कर सकते हैं। इससे पहले खबर थी कि टेस्ला के कुछ अधिकारी भारत आ सकते हैं। भारत में टेस्ला के नए प्लांट के लिए जगह देखने के लिए ये अधिकारी भारत आने वाले थे, लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि एलन मस्क खुद इस महीने भारत आ रहे हैं। भारत में टेस्ला के प्लांट के लिए लगभग दो अरब डॉलर के निवेश की उम्मीदें जताई जा रही है।

 

Visited 88 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर