अफगानिस्तान के पुरानी बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट…9 बच्चों की मौत | Sanmarg

अफगानिस्तान के पुरानी बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट…9 बच्चों की मौत

काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान में खेलने के दौरान बच्चों को मिली पुरानी बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से नौ बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तालिबान के प्रवक्ता ने सोमवार को इस दर्दनाक हादसे के बारे में जानकारी दी है। पांच लड़कों और चार लड़कियों की मौत गजनी में तालिबान के सूचना एवं संस्कृति विभाग के निदेशक हमीदुल्ला निसार ने बताया कि गजनी सूबे के गेरो जिले के एक गांव में बच्चों को खेलने के दौरान करीब एक दशक पुरानी बारूदी सुरंग मिली थी। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग में हुए धमाके की चपेट में आने से पांच लड़कों और चार लड़कियों की मौत हो गई जिनकी आयु पांच से 10 साल के बीच थी। गौरतरलब है कि, अफगानिस्तान में दशकों तक जंग लड़ी गई है। जंग के दौरान अफगानिस्तान के कई हिस्सों में जमीन के नीचे हथगोले और मोर्टार दबा दिए गए थे जो अब तक बचे हुए हैं। बिना विस्फोट वाले आयुध और खदानें आज भी जस की तस हैं और विस्फोट की खबरें आती रहती हैं। ऐसे ही एक विस्फोट की चपेट में बच्चे आ गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर