Share Market: 1 अप्रैल और शेयर बाजार में तूफानी तेजी, जानें Sensex-Nifty का अपडेट | Sanmarg

Share Market: 1 अप्रैल और शेयर बाजार में तूफानी तेजी, जानें Sensex-Nifty का अपडेट

Fallback Image

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.49 फीसदी या 363.20 अंक की बढ़त के साथ 74,014.55 पर बंद हुआ। वित्त वर्ष के पहले दिन आज एनएसई निफ्टी 0.61 फीसदी या 135 अंक की बढ़त लेकर 22,462 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान पर, 18 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।

 

इन शेयरों में आई सबसे अधिक तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी जेएसडबल्यू स्टील में 4.86 फीसदी, टाटा स्टील में 4.46 फीसदी, डिविस लैब में 4.14 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 3.27 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 2.69 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, आयशर मोटर्स में 1.66 फीसदी, टाइटन में 1.47 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.25 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 0.98 फीसदी और टाटा कंज्यूमर में 0.78 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

रियल्टी और मेटल शेयरों में उछाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज अधिकतर सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी रियल्टी 4.36 फीसदी, निफ्टी मेटल 3.70 फीसदी, निफ्टी मीडिया 4.69 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1 फीसदी, निफ्टी बैंक 0.96 फीसदी, निफ्टी आईटी 0.41 फीसदी, निफ्टी फार्मा 1.11 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.03 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर 1.07 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे इतर निफ्टी एफएमसीजी में 0.11 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.16 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

 

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर