Wednesday Mantra : हर संकट से बचाता है बुधवार का यह उपाय, दूर होता है गृह कलेश

कोलकाता : सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान के साथ गणेश जी की अराधना की जाए तो कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी का पूजन करना अनिवार्य माना गया है। कहते हैं ​कि गणेश जी के आशीर्वाद से शुरू किया गया कार्य सफल होता है और पुण्य फल की प्राप्ति होती है। गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार का दिन बहुत खास माना गया है और इस दिन जातक व्रत-उपवास भी रखते हैं। बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने के साथ ही कुछ उपाय अपनाना भी लाभकारी हो सकता है। आइए जानते हैं बुधवार के दिन अपनाए जाने वाले अचूक उपायों के बारे में।
बुधवार के दिन अपनाएं ये उपाय
धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश को दूर्वा अतिप्रिय है इसलिए उनकी पूजा करते समय दूर्वा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यदि किसी कार्य में बार-बार बाधाएं आ रही हैं या असफलता मिल रही है तो बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर जाएं और वहां 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें। इससे सभी बाधाएं दूर होंगी और कार्य सफल होगा।
भगवान गणेश को शमी के पत्ते अर्पित करना भी शुभ माना गया है। बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करें, इससे बुद्धि प्रखर होगी और गृह कलेश भी दूर होता है।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष है तो उसे बुधवार के दिन भगवान गणेश का पूजन अवश्य करना चाहिए। साथ ही बुधवार को सुबह के समय गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए। ऐसा करना शुभ होता है और इससे कुंडली में मौजूद बुध दोष का प्रभाव भी कम होता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है।
गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाएं और वहां गणपति जी को केसरिया सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद वहीं सिंदूर अपने माथे पर भी लगाएं। यह उपाय करने से जीवन में आ रहे सभी संकट दूर होंगे और गणपति जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। बुधवार के दिन जरूरतमंदों को हरी मूंग दाल का दान जरूर करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय अपनाने से संबंधों में आ रही खटास दूर होती है और परिवार में प्यार बढ़ता है।

 

Visited 37 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : नौकरी का वादा कर किशोरी से दुष्कर्म

कोलकाता : महानगर में नौकरी दिलाने का वादा कर किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना आगे पढ़ें »

ऊपर