नई दिल्ली: आने वाले कुछ सालों में देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार(26 फरवरी) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। इनमें बंगाल के 45 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।
बंगाल के इन स्टेशनों को बनाया जाएगा आधुनिक
बता दें कि पीएम मोदी ने जिन 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी उनमें बंगाल के 45 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। आने वाले समय में इन स्टेशनों में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इन स्टेशनों में बैण्डेल जंक्शन, खड़गपुर जंक्शन, मेदिनीपुर (मिदनापुर), आद्रा, मेचेदा, तमलुक, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बागनान के नाम शामिल है। इसके साथ ही बिष्णुपर, जंगीपुर रोड, बाली, बनगांव जं, पुरुलिया जंक्शन, उलुबेड़िया, बारासात, सिलीगुड़ी, बालुरघाट, हिजली, बेलदा, हलदिया, पांशकुड़ा जंक्शन, चन्दननगर, आन्दुल, गेदे, धुलियान गंगा, पानागढ़, भालुकारोड, दीघा, सुईसा, मध्यमग्राम, हरिश्चंद्रपुर, डानकुनि, तुलिन, मालदा कोर्ट, झालिदा, खागड़ाघाट रोड, दमदम जं., कुमेदपुर जं., कल्याणी, नैहाटी जं., सोनारपुर जं., बर्नपुर, सांइथिया जं., जयचण्डी पहाड़ जं. स्टेशन शामिल हैं।
स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास के माध्यम से लोगों को अवरोधमुक्त एवं सुरक्षित सड़क यातायात की सुविधा मिलेगी।