कोलकाता: आगामी सोमवार की देर रात 1 से 3 बजे तक विद्यासागर सेतु पर वाहनों का यातायात बंद रहेगा। विद्यासागर सेतु के मरम्मत कार्य के मद्देनजर दो घंटे तक सेतु पर सभी तरह के वाहनों के यातायात पर रोक लगायी गयी है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गयी है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की अधिसूचना के अनुसार एजेसी(AJC) बोस रोड होकर विद्यासागर सेतु की तरफ आने वाले सभी वाहनों को जीरट आईलैंड से सेंट जॉर्जेस रोड व स्ट्रैंड रोड होकर हावड़ा ब्रिज की ओर मोड़ दिया जाएगा। पूर्व की तरफ आने वाले सभी वाहनों को स्ट्रैंड रोड के जरिए हावड़ा ब्रिज की तरफ भेजा जाएगा। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक यातायात को नियंत्रित किया जाएगा।
Visited 136 times, 1 visit(s) today